ब्रेकिंग : पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बदली डीपी, लिखा कि पश्चिम में फिर खिलेगा कमल, समर्थकों का दावा कि टिकट मिल गई !
बिगुल
पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदलते हुए नया संकेत दिया है।
उन्होंने डीपी में लिखा कि रायपुर पश्चिम में एक बार फिर से कमल खिलेगा, इसके बाद उनके प्रतिद्वंदियों में और भाजपा में नई चर्चा छिड़ गई है। नेता एक दूसरे से पूछा रहे हैं की कहीं यह टिकट मिलने का संकेत तो नहीं है।
सोशल मीडिया पर बजा चुनावी बिगुल बज गया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने अपनी DP बदल दी है। फेसबुक और ट्वीटर पर बड़ी बहस चल पड़ी है। उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ लिखा कि रायपुर पश्चिम में फिर कमल खिलेगा.
मालूम होवे कि रायपुर पश्चिम से राजेश मूनत ने एक बार फिर से दावेदारी की है और वह विधानसभा की टिकट मांग रहे हैं हालांकि उनके साथ भाजपा के अन्य नेताओं ने भी टिकट की दावेदारी की है। हालांकि अभी टिकट की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इस बात के पूरे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी दोबारा राजेश मूणत को रायपुर पश्चिम से प्रत्याशी बना सकती है। उनकी हार जीत को लेकर भी कार्यकर्ताओं के बीच कई तरह की चर्चाएं हैं।
फिलहाल सोशल मीडिया की डीपी बदलकर राजेश मूणत ने अपनी तैयारी का एहसास करा दिया है कि वह चुनाव लड़ने को लेकर कितने गंभीर हैं।