ब्रेकिंग : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने पूछे 9 सवाल, बताएं कि 36 गढ़ में सुपर सीएम कौन है. जानिए पूरे सवाल कौन से हैं
बिगुल
भाजपा की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने आज कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, उन्हें प्रदेश की जनता को बताना चाहिए कि 36 गढ़ में सुपर सीएम कौन है.
सुश्री पांडे ने एक और मांग की कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका (सरोज पांडे) का सार्वजनिक अपमान किया है इसलिए खरगे को माफी मांगनी चाहिए।
सुश्री पांडे ने आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस से 9 सवाल पूछे और श्री खड़गे से उसका जवाब मांगा।
उन्होंने कहा कि भारत कब टूटा था जो कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है और उसे इंडिया की जगह भारत शब्द का उपयोग करने पर आपत्ति क्यों है।
सुश्री पांडे ने आगे कहा की
राहुल गांधी की सभा रायपुर में हुई। उसमें बंटे भोजन खाने से 50 से ज्यादा गायों की मौत. क्या सोनिया गांधी माफी मांगेंगी।
अगला सवाल पूछते हुए पांडे ने कहा की सनातन धर्म पर स्टालिन की टिप्पणी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके बयान का समर्थन खरगे के बेटे ने किया, क्या वे माफी मांगेंगे।
सुश्री पांडे ने आगे कहा कि सीएम भूपेश बघेल को चिट्ठी लिखने का शौक है। राजस्थान में महिला के साथ दुष्कर्म हुआ, बच्ची को जलाकर मारा गया, राजस्थान के सीएम को माफी मांगने के लिए पत्र लिखेंगे क्या।
उन्होंने सवाल उठाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने नारा दिया : हमर बेटी हमर मान लेकिन रक्षाबधन पर छत्तीसगढ़ की बेटी से रेप, महिलाओं पर अत्याचार पर सोनिया गांधी माफी मांगेंगी क्या। छत्तीसगढ़ में बलात्कार हत्या के मामले दर्ज हुए हैं, सामूहिक दुष्कर्म को लेकर खरगे माफी मांगेंगे क्या।
उन्होंने पूछा कि सीएम भूपेश बघेल ने एक सुपर सीएम बनाया है, खरगे जी को पता है कि कौन है यह। मालूम हो तो नाम बता देवें।
पांडे ने सबाल उठाया कि सरकार में भ्रष्टाचार लगातार हो रहा है, सीएम के अफसरों के यहां से हीरा सोना बरामद हुआ है, क्या खरगे कोई कारवाई करेंगे क्या।
उन्होंने कहा की कांग्रेस ने पिछले चुनाव में गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि शराबबंदी होगी पर जहरीली शराब पीने से कई मौत हुई। क्या इसके लिए पार्टी अध्यक्ष माफी मांगेंगे।