ब्रेकिंग : सांसद दीपक बैज को क्यों छोड़ना पड़ा हवाई जहाज, फ्लाइट उड़ने में हो रही थी परेशानी, फिर परिवार सहित उतर गए बैज, जानिए पूरी कहानी
बिगुल
बस्तर सांसद दीपक बैज को आज एक बार फिर जनहित में हवाई जहाज से परिवार सहित नीचे उतरना पड़ा। ऐसा उनके सामने दूसरी बार परिस्थितियां
पैदा हुईं। जानिए पूरी कहानी :
इसी जहाज से पीसीसी अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज की दोनों पुत्रीयां और भाई योगेश बैज भी जा रहे थे हैदराबाद..जहाज के पायलेट ने उड़ान भरने में साफ इंकार कर दिया था…जैसे ही दीपक बैज को यह पता चला उन्होंने तुरंत अपने परिजनों को यात्रा रद्द करने तथा टिकिट केंसिल करवाने को कहा ताकि जहाज क़े बाकी यात्रीगण स्वास्थ्यगत कारणों से एवं अन्य जगहों में अपनी उड़ान जारी रख सके उन्होंने अपने परिजनों को जहाज से उतरने क़े लिए भी संदेश भिजवाया…सांसद बैज क़े इस ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी जैसे ही जहाज मे बैठे अन्य यात्रियों को लगी सभी नें ताली बजा कर आभार व्यक्त किया.
ज्ञात हो की इससे पूर्व भी सांसद दीपक बैज ने हैदराबाद से जगदलपुर की हवाई यात्रा कैंसल होने पर सभी यात्रियों के लिए हैदराबाद एयरपोर्ट में धरने पर बैठ कर दूसरे दिन इस्पेश्ल फ्लाइट से सभी यात्रियों को लाए थे। तथा यात्रियों के लिए रहने और खाने की भी व्यवस्था भी करवाई थी। आज फिर सांसद श्री बैज के मानवीय निर्णय का लोगो ने स्वागत किया.