Blog
एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार पलटी, हादसे के बाद कार हुई लॉक, शीशा तोड़कर बाहर निकले लोग
बिगुल
रायपुर. रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. राजधानी रायपुर के एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार कार पलट गई. हादसे में कार सवार लोग घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा थाना अंतर्गत एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह अनियंत्रित कार पलट गई. गाड़ी पलटने से कार सवार लोग अंदर ही फंस गए थे. बताया जा रहा है कार पलटने के बाद लॉक हो गई थी. जिसके बाद चालक और कार सवार लोग शीशा तोड़कर बाहर निकले. हादसे का शिकार हुई कार का नंबर सीजी 10 NB 3388 है. हादसे के बाद कार लाक हो गई.