हादसा : रील बनाते समय 27 वर्षीय ट्रैवल इंफ्लुएंसर की 300 फीट पहाड़ी से गिरकर मौत, चार्टर्ड एकाउंटेंटस थी ट्रैवल इंफ्लुएंसर, देखिए वीडियो

बिगुल
महाराष्ट्र के रायगड में रील बनाते वक्त मुंबई की एक 27 साल की सोशल मीडिया ट्रैवल इंफ्लूएंसर की मौत हो गई है.
रायगड के पहाड़ पर बारिश में अपने दोस्तों के साथ रील बनाने पहुंचीं ट्रैवल इंफ्लुएंसर अन्वी कामदार हादसे का शिकार हो गईं.
अन्वी कामदार की मौत दुखद है। वह मुंबई वासी CA तथा इंस्टाग्राम ट्रैवल इन्फ्लुएंसर थीं। महाराष्ट्र के रायगढ़ में झील के पास रील बनाने के दौरान 300 फुट गहरी खाई में जा गिरीं। अपने दोस्तों के साथ घूमने गई अन्वी की यह यात्रा उसकी आखिरी साबित हुई।
अन्वी कामदार महाराष्ट्र के रायगढ़ में अपने दोस्तों के साथ घूमने गईं थीं वहीं ये घटना हुई है। रील की लालसा किसी की ज़िंदगी भी खतम कर सकती है। तस्वीर में दिख रही लड़की अन्वी कामदार हैं जो मुंबई की रहने वालीं थीं। ये Instagram Influencer थीं और यात्रा के समय रील बनाती थीं। अन्वी रायगढ़ में घूमने गई थी और रील बनाते समय 300 फुट गहरी खाई में गिर गईं और उनकी मृत्यु हो गई।
26 साल की अन्वी कामदार ने CA की पढ़ाई की थी. अन्वी कामदार के इस्टग्राम पर दो लाख 54 हजार से अधिक फॉलोवर थे.
देखिए वीडियो :
https://x.com/Maharashtr94029/status/1813857587110277529



