एमपी : मंत्री के बेटे से लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी हुआ गिरफ्तार

बिगुल
मध्यप्रदेश की पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री कृष्णा गौर के बेटे आकाश गौर तथा उनके आधा दर्जन साथियों के साथ ठगी करने वाले जालसाज को साइबर क्राइम ब्रांच ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया हैI आरोपी ने फ्रीज कराए गए बैंक खाते को खुलवाने के लिए भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच की फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक को मेल किया थाI उसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लियाI जानकारी के अनुसार मंत्री के बेटे आकाश गौर (36) ठेकेदारी करते हैंI बीती 20 मार्च 2024 को उनके और उनके आधा दर्जन दोस्तों के मोबाइल पर आरके यादव नामक व्यक्ति ने कॉल किया थाI
उसने आकाश से पूछा कि आप लेबर सप्लाई का काम करते हैंI आकाश के हां करने पर यादव ने बोला कि मंहिद्रा कंपनी में प्रायवेट लेबर सप्लाई एवं ट्रांसपोर्ट के लिए आपको टेंडर मिल जायेगा, जिसके लिए आपको इंट्री करानी होगीI उसने व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा थाI
आकाश गौर और उनके दोस्तों ने प्रोसेस के नाम पर 9 बार में उक्त क्यूआर कोड पर कुल 3.20 लाख रुपये भेज दियेI ठगी का एहसास होने पर उसी दिन शाम को राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर पर इस मामले की शिकायत की गई थीI एक खाते से दूसरे में ट्रांसफर हुई रकम मामला भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा तो जांच शुरू हुईI
जांच के दौरान पता चला कि उक्त रकम मुंबई के सैफ अली चऊस के बैंक खाते में ट्रांसफर हुई हैI पुलिस ने उक्त एकाउंट को फ्रीज कराया, लेकिन उसके पहले रकम दूसरे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर की जा चुकी थीI उक्त एकाउंट का पता चलने पर पुलिस ने उसे भी फ्रीज करवा दिया थाI
फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक को भेजा पिछले दिनों बैंक को भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच की तरफ से एक मेल भेजकर फ्रीज किए गए खाते को अनफ्रीज करने की बात कही गईI बैंक प्रबंधन ने जब सायबर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया तो पता चला कि किसी व्यक्ति ने उनकी मेल आईडी से मिलती-जुलती फर्जी मेल आईडी बनाकर बैंक को मेल किया हैI
पुलिस टीम ने उक्त फर्जी ईमेल आईडी के संबंध में गोडैडी डोमेन प्रोवाइडर से जानकारी प्राप्त की तो आरोपी सैफ अली का मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी लिंक होना पाया गयाI उसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी सैफ अली चऊस (29) निवासी वडाला, मुम्बई, महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लियाI उससे वारदात में प्रयुक्त एक मोबाइल जब्त किया गया हैI आरोपी मनी ट्रांसफर और जीराक्स की दुकान चलाता है।