अवैध शराब कांड में एक्शन: राजनांदगांव में दो और पकड़े, अब तक 13 अरेस्ट, नकली होलोग्राम और लेबलिंग करने का आरोप

बिगुल
डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के करवारी के फार्म हाउस में अवैध शराब डंप होने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व 11 आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा चुकी है। अवैध शराब पहुंचाने वाले कंटेनर वाहन के चालक और नकली होलोग्राम, स्टीकर, ढक्कन उपलब्ध कराने वाले इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कंटेनर मलिक स्टीकर ढक्कन के सोर्स की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम करवारी के एक फार्म हाउस में 29 मार्च को पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। जहां मध्य प्रदेश निर्मित 432 पेटी शराब, जिसकी कीमत 27 लाख 32670 रुपये थी और खाली सीसी स्टीकर होलोग्राम का बंडल और अन्य सामग्री पुलिस ने जब्त की थी। फार्म हाउस का मालिक रोहित नेताम जो की मौके से फरार था। जिसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में रोहित सहित कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी पुलिस द्वारा की गई, लगातार पुलिस अवैध शराब के मामले को लेकर कार्रवाई कर रही है। आरोपियों द्वारा मध्य प्रदेश से शराब लाकर उसे इस फार्म हाउस में बॉटलिंग की जा रही थी और स्टीकर, होलोग्राम और अन्य चीज लाई गई थी। पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है। अब तक पूरे मामले में 13 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।