Blog
प्रशासनिक फेरबदल : राज्य सेवा के आठ अधिकारियों का तबादला, पीएससी की परीक्षा नियंत्रक हटाई गईं, भाजपा नेता उज्जवल दीपक ने किया टिवट, देखिए पूरी ट्रांसफर सूची

बिगुल
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में सरकार ने बडी कार्यवाही करते हुए पीएससी की परीक्षा नियंत्रक को हटा दिया है. पीएससी में हुई आंशिक गड़बड़ियों के चलते यह कार्यवाही की गई.
भाजपा नेता उज्जवल दीपक ने इसका टिवट किया है. उन्होंने टिवट करते हुए कहा कि युवाओं के साथ अब कोई नाइंसाफ़ी नही होगी। ये सरकार का वादा है। बस थोड़ा सब्र रखें। पिछली सरकार में डली भ्रष्ट आदतें जल्दी नही जा रही हैं। पर हम आपके साथ निगाह रखे हुए हैं। मिलकर ठीक करेंगे इस संस्था को.
ट्रांसफर आदेश के अनुसार, तनुजा सलाम को लोकस्वास्थ्य एवं परिवा विभाग से संचालक, खेल एवं कल्याण विभाग में भेजा गया है। वहीं गजेंद्र सिंह अपर कलेक्टर को सुकमा में नियुक्त किया गया है। इस बाबत में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।
देखिए पूरी सूची :
