आईना : भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया के नाम पर छल किया..भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ममता साहू का आरोप, उड़ीसा के कटक में दिलाई पार्टी को सफलता

बिगुल
रायपुर. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ममता साहू ने कहा है कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में महिलाओं को एक लाख रूपये सालाना देने का वादा किया था लेकिन नारी शक्ति ने उसे नकारते भाजपा की गोदी में दस सीटें डाल दी. कांग्रेस ने चुनाव में मुंह की खाई है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व की कलई खुल गई है.
श्रीमती साहू ने कहा कि बघेल जी ने तो छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया कह कर सभी छत्तीसगढ़ियों को ठग लिया, मात्र दिखावा किया और जब राज्यसभा में नियुक्ति की बारी आई तो बाहर के राज्य के लोगों को नियुक्ति दी गई इनकी कथनी और करनी में फर्क है. झूठे प्रपंच बन्द करो भूपेश बघेल जी. यह पब्लिक है सब जानती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं के साथ हमेशा विश्वासघात किया. चाहे फिर कांग्रेस शासनकाल में 500 रुपयों की मासिक सहायता की घोषणा की जो 5 साल में लागू नही हो पाई। लेकिन भाजपा की विष्णु देव सरकार ने 100 दिन में अपना वादा पूरा किया और 70 लाख महिलाओं को 1000 की मासिक सहायता दे रही है. उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की गारंटी है जो गारंटी पूरी होने की गारंटी है।
उड़ीसा के कटक क्षेत्र से चुनाव प्रचार करके लौटी भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ममता साहू ने कहा कि हम सबने कटक में जी तोड़ मेहनत की नतीजन उडीसा के भाजपा को छप्परफाड़ बहुमत मिला है. वहां पर प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में तथा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामसवाल के मार्गदर्शन में हमें गौरवशाली जीत हासिल हुई है.