अरविंद केजरीवाल को मिला ED समन, कमलनाथ ने कह दी ये बड़ी बात…..
बिगुल
दिल्ली :- कमलनाथ से सवाल किया गया था कि आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल का कहना है कि उनको भेजे गए समन के जरिए बीजेपी उन्हें चुनावी राज्यों में प्रचार से रोकना चाहती है. इसपर कमलनाथ ने समर्थन भरे लहजे में कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अगर वो ऐसा कह रहे हैं तो बात सही भी है, क्योंकि चुनाव तो चल ही रहे हैं.
कमलनाथ ने चुनावी राज्यों में ED की कार्रवाई पर दो टूक कहा कि उन्हें इन छापों का कोई डर नहीं है. उनका कहना है कि हो सकता है कि ED यहां भी आ सकती है. इसी दौरान आगे की बातचीत में कमलनाथ ने कहा, ‘मुझे नहीं पता केजरीवाल ने ED को क्या चिट्ठी लिखी है मगर बात वो ठीक कह रहे हैं कि चुनाव के वक्त उनको समन किया गया है तो हो सकता है प्रचार से रोकने के लिए ही ऐसा किया गया हो.
शिवराज को नहीं पसंद कर रही उनकी ही पार्टी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. कमलनाथ ने दावा किया है कि ये चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है और जनता ने भी अपना मन बना लिया है. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी और अपने विरोधी शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज को उनकी पार्टी ही पसंद नहीं कर रही है तो जनता क्या पसंद करेगी. बीजेपी पर ही हमलावर होते हुए सवालिया लहजे में कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान की पारी खत्म हो गई है या नहीं बीजेपी ही पहले इसका जवाब दे.
सत्ता में आप और भ्रष्ट हम ये कैसे
कमलनाथ ने इन विधानसभा चुनावों का आगामी लोकसभा चुनाव पर असर पड़ने की बात भी मानी है. एबीपी से बातचीत के दौरान कमलनाथ ने उनपर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर भी जवाब दिया. उन्होंने दो टूक सवाल दागते हुए कहा कि सत्ता में वो खुद हैं और भ्रष्ट हम हुए, ये कैसे हो सकता है. कमलनाथ ने भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुद्दा बताया है. उनका कहना है कि मध्य प्रदेश अब परेशान हो चुका है और बदलाव चाहता है.