Blog

विधानसभा : विधानसभा : अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने चलाया सदन, विधायक पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, भावना बोहरा, धरमलाल कौशिक ने मंत्रियों को घेरा, 31 ध्यानाकर्षण रखे गए

विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन की कार्यवाही दो मिनट का मौन धारण कर आचार्य विद्यासागर महाराज को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दो पांच मिनट के लिए स्थगित करने के बाद पुन: शुरू हुई.

कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने सदन में सुपेबेड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्था का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से 135 लोगों की मौत हो चुकी है. वीआईपी मूवमेंट के दौरान मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर एक कमरे की साज सज्जा कर दी जाती है. क्या सेटअप के अनुसार स्वीकृति दी जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने कांग्रेस विधायक के सवाल के जवाब में बताया कि सुपेबेड़ा में सौ बिस्तर का सेटअप है. कल ही हमने 5 डॉक्टरों की नियुक्ति है. सुपेबेड़ा के लिए कल ही डॉक्टरों का दल बना दिया है.

कांग्रेस विधायक इंद्र साव ने कहा कि निजी अस्पताल गंभीर इलाज के लिए लाए गए मरीजों के आयुष्मान से इलाज नहीं किया जाता. सभी निजी अस्पतालों को निर्देश करेंगे की सबसे पहले जान बचाने इलाज करेंगे क्या? मंत्री ने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत शत-प्रतिशत इलाज की व्यवस्था है. मरीज से अलग से चार्ज नहीं लिया जाता. शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पिछले सरकार का करीब 600 करोड़ लंबित है. सरकारी डॉक्टर निजी अस्पताल चलाते हैं, कमीशन के लिए रायपुर के प्रायवेट अस्पताल में रेफर कर देते हैं. विधायक अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह और धरमलाल कौशिक लगातार चोरी और लूटपाट की घटना को लेकर गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित किया. विधायक अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा, भावना बोहरा प्रदेश में नशीली पदार्थ की तस्करी किए जाने को लेकर गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित किया.

सदन में 31 ध्यानार्षण लगाए गए,

आज सदन में 31 ध्यानार्षण लगाए गए. विधायक पुरंदर मिश्रा प्रदेश में अतिथि शिक्षकों नियमित नही किये जाने और कांग्रेस विधायक अम्बिका मरकाम ने सिहावा विधानसभा अंतर्गत सीतानदी क्षेत्र में सागौन के अवैध कटाई किये जाने पर वन मंत्री का ध्यान आकर्षित किया.

विधानसभा में आज की प्रमुख कार्यवाहियां

विधायक अजय चंद्राकर मोतीलाल साहू रायपुर स्थित राजधानी विहार निजी आवासीय कॉलोनी की अन्तरिक मुख्य सड़क को प्लान में सार्वजनिक मुख्य सड़क दिखये जाने पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित। कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सदन में प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। वित्तमंत्री ओपी चौधरी और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप के विभागों के अनुदान मांगों पर भी आज सदन में चर्चा होगी.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button