एटी डायमंड क्लब : 10 हजार में खरीदिए एक लाख बीस हजार की ज्वैलरी, एटी ज्वैलर्स ने लांच की योजना

बिगुल
रायपुर. देश—प्रदेश का सुप्रसिद्ध ज्वैलरी ब्राण्ड अनोपचंद तिलोकचंद ज्वेलर्स ने एटी डायमंड क्लब की शुरूआत की है जिसमें आप मात्र 10 हजार की कीमत में एक लाख बीस हजार की ज्वैलरी प्राप्त कर सकते हैं.
एटी फलैगशिप स्टोर से मिली जानकारी के अनुसार, एटी डायमंड क्लब योजना में 100 सदस्यों का एक समूह होगा. जिसकी अवधि 12 माह होगी जिसमे हर माह आप को 10,000/- जमा करना होगा. इस स्कीम मे 11 लक्की ड्रा होगे जो हर माह के 15 तारीख को खुलेगा.
इसमें यदि आपका नाम आता है तो आपको शेष बची राशि देने की आवश्यकता नही है। जैसे कि पहले ड्रा में आप का नाम आता है तो आप को मात्र 10,000 में 1,20,000 की ज्वैलरी मिलेगी। यादि आप का नम्बर तीसरे ड्रा में आता है तो आप को 30000 में 1,20,000 की ज्वैलरी मिलेगी।
इसी प्रकार यह सिलसिला 11 माह तक जारी रहेगा। यदि आप का नाम लक्की ड्रा में नही आता है तो आप के द्वारा जमा राशि 1,20,000 की ज्वेलरी खरीद सकते हैं जिस पर आपको मेकिंग चार्ज पर 25% तक की छूट मिलेगी. यह स्कीम सोने एवं चांदी के सिक्कों पर लागू नही है!