मध्यप्रदेश

सावधान, वायरल की चपेट में इंदौर शहर, बिना डेंगू के भी प्लेटलेट हो रहे कम

बिगुल

इंदौर :- वायरल वायरल बुखार की चपेट में हमारा शहर तेजी से आ रहा है। लगभग हर घर में कोई न कोई सदस्य इससे पीड़ित है। शासकीय सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई है। इस बार के वायरल बुखार में डेंगू नहीं होने पर भी ब्लड सेल की प्लेटलेट कम हो रही है। इससे मरीजों को स्वस्थ होने में भी समय लग रहा है। सामान्य वायरल में मरीज चार-पांच दिनों में स्वस्थ हो जाता है, लेकिन वर्तमान में कई मरीजों को स्वस्थ होने में 15 दिन का समय लग रहा है।

एमवाय अस्पताल ओपीडी में जहां सामान्य दिनों में करीब 2200 मरीज आते थे, वहीं इनकी संख्या बढ़कर अब चार हजार से अधिक हो गई है। विशेषज्ञों ने बताया कि अभी वायरल तेजी से फैल रहा है। इस वायरल में मरीजों की ब्लड सेल की प्लेटलेट भी कम हो रही है। साथ ही व्हाइट ब्लड सेल भी कम हो रही है। सर्दी, खांसी, बुखार, कफ जमने के साथ ही मरीजों को चक्कर आने की समस्या भी हो रही है। ऐसे में सभी को अधिक सावधानियां रखने की आवश्यकता है। एमवाय अस्पताल ओपीडी के मेडिसिन विभाग में अभी 600 से अधिक मरीज और शिशु रोग विभाग में 500 से अधिक मरीज रोजाना आ रहे हैं।

विशेषज्ञों के अनुसार, मौसम परिवर्तन के कारण हो रहे वायरल से बचाव के लिए तरल पदार्थ का अधिक सेवन करना चाहिए। इससे वायरल की चपेट में आने से बचा जा सकता है। वहीं घर में यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो उससे अन्य सदस्यों को दूरी बनाकर रखनी चाहिए। बीमार सदस्य की किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाना चाहिए। इससे भी वायरल एक-दूसरे में फैल रहा है। वर्तमान में डेंगू के मरीज भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं। ऐसे में लोगों को मच्छरों से भी बचाव करने की आवश्यकता है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button