Blog
बड़ा हादसा : तेज रफ्तार ट्राले ने आगे चल रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को कुचला, मौके पर दोनों की मौत

बिगुल
इंदौर-भोपाल रोड स्थित आष्टा के निकट कोठरी ग्राम के पास बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्राले ने आगे चल रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर अमलाहा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
इंदौर-भोपाल रोड पर अंधी रफ्तार से दौड़ रहे वाहनों की चपेट में आने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार अमलाहा चौकी के तहत आने वाले ग्राम कोठरी में सुबह 11.30 बजे भोपाल से इंदौर की तरफ जा रहे ट्राले ने आगे चल रहे बाइक सवार चचेरे भाई अजय वर्मा पिता घासीराम (22) व विनय वर्मा पिता ज्ञानचंद (24) निवासी कोठरी को रौंद दिया।