बड़ी खबर : पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढांड, अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर के ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू का छापा, शराब घोटाला मामले में हुई कार्यवाई, भाटिया ग्रुप भी निशाने पर

बिगुल
अटलनगर. बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी के बाद अब राज्य की एंटी करप्शन ब्यूरों और ईओडब्लू ने छापेमारी की है.
सूत्रों के मुताबिक तड़के EOW और ACB की टीम ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में शराब घोटाले में लिप्त लोगों के ठिकानों में एक साथ रेड मारा है.
मिली जानकारी के अनुसार, EOW और ACB की टीम ने तड़के सुबह शराब घोटाले में दर्ज एफआईआर मामले में जारी 13 वारंट स्थानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश है. इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में कारोबारियों के यहां कार्रवाई की जा रही है.
बताया जा रहा है कि बिलासपुर, सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा स्थित वेलकम डिस्टलरी, कुम्हारी दुर्ग स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेक ढांड समेत अनिल टुटेजा के ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है.
यह छापेमारी, ईडी द्वारा बीते वर्ष में किए गए छह हजार करोड़ के शराब घोटाले के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए कि गई है।
ईओडब्लू ने दो दिन पहले ही विधि अधिकारियों के साथ बैठक कर एफआईआर की गहन समीक्षा की थी। टीम कल शाम से अलर्ट पर ऱखी गई थी। इनके साथ ही स्वर्ण भूमि परिसर स्थित D 170/171 में सिध्दार्थ (शिबु) सिंघानिया को भी घेरे है। शिबु शराब दुकानों के लिए प्लेसमेंट कर्मी उपलब्ध कराने वाली फर्म में साझेदार था। मूलतः यह फर्म ,हाल में जमानत पर रिहा हुई आईटीएस अफसर और शराब निगम के पूर्व एमडी एपी त्रिपाठी की पत्नी की बताई गई है। ईओडब्लू के सूत्रों ने बताया कि देर शाम तक पूरी जानकारी दी जाएगी।
