बडी खबर : 500 टन स्पंज आयरन चोरी मामले में बड़ा अपडेट, मुख्य आरोपियों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश
बिगुल
रायपुर. स्पंज आयरन चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. तिल्दा पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्टर समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं अब इस मामले में एक और बड़ा अपडेट सामने आया है।
राजधानी रायपुर में स्पंज आयरन चोरी मामले के आरोपी कबाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस ने दी दबिश है। बीरगांव, उरला,धरसीवां समेत तिल्दा स्थित सभी ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी है। स्पंज आयरन चोरी का मामला सामने आने के बाद सभी आरोपी कबाड़ी फरार है। सायबर सेल की टीम को गिरफ्तार 4 आरोपियों के मोबाइल फोन से अहम सुराग मिले।
बता दें कि स्पंज आयरन चोरी मामले के मुख्य आरोपी मनोज कबाड़ी, उमेश कबाड़ी और पप्पू कबाड़ी समेत बाबू खान अभी भी फरार है। सभी आरोपी ट्रांसपोर्टरों और फेक्ट्री कर्मचारियों का संगठित गिरोह बनाकर राजधानी समेत पूरे प्रदेश में स्पंज आयरन समेत अन्य खनिज संपदा की चोरी कर रहे है। पुलिस को 500 टन से अधिक स्पंज आयरन चोरी मामले में सभी आरोपी कबाडियो की तलाश कर रही है। तिल्दा थाना में सभी आरोपियों को धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज है।