बड़ी खबर : भाजपा ने पंडरिया से भावना बोहरा को उम्मीदवार बनाया, बाकी चार उम्मीदवार की सूची अटकी
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के लिए भाजपा ने पंडरिया विधानसभा से भाजपा नेत्री भावना बोहरा को अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है. आज यह आदेश जारी किया गया. हालांकि शेष चार सीटों को लंबित रखा गया है.
जानते चलें कि इसके पहले अनाधिकृत सूची में पंडरिया विधानसभा से विशेषर पटेल को उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन अब उनकी टिकट काट दी गई है. नये समीकरण को देखते हुए भाजपा नेत्री भावना वोरा को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
परसों नामांकन का अंतिम दिन है इसलिए भावना की नाम घोषित किया गया है. कांग्रेस ने पंडरिया से वर्तमान विधायक ममता चंद्राकर की टिकट काट दी है और इसके बदले निलकंठ चंद्रवंशी को मौका मिला है.
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना बोहरा ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है उसके लिए कोटिश: आभार. जनता के आर्शीवाद से मैं भारी मतों से विजयी होंगी, ऐसा मेरा विश्वास है.