Blog

बड़ी खबर : हाईकोर्ट ने जिम्मेदार विभागों से मांगा जवाब, बिलासपुर हाइवे की बदहाली को लेकर सुनवाई

बिलासपुर. हाईकोर्ट ने बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे और धनेली से विधानसभा की तरफ जाने वाली सड़क की दुर्दशा पर दायर जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जवाब दाखिल करने कहा है।

सुनवाई के दौरान सड़कों के किनारे भारी वाहनों के खड़े होने और अधिग्रहण के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कहा कि बिलासपुर-रायपुर सडक की लगातार मरम्मत होती रहती है। सड़क बंद कर कहीं पर भी रोड डायवर्ट कर दिया जाता है, जिसके कारण हादसे हो रहे है।

इसी तरह धनेली से विधानसभा की ओर जाने वाली सड़क में जगह-जगह अतिक्रमण है और ज्यादातर सड़कों के किनारे भारी वाहन खड़े रहते है। हाईकोर्ट ने एनएचआई अधिकारियों, संबंधित जिलों के कलेक्टर और पीडब्ल्यूडी के सचिव से शपथ पत्र के साथ अगली सुनवाई में जवाब देने को कहा है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button