बड़ी खबर : आइएएस वीरा राणा मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव बनी, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया प्रभार का आदेश, आइपीएस पति संजय राणा रायपुर में रह चुके हैं एसपी
बिगुल
रायपुर. 1988 बैच की अधिकारी वीरा राणा ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्य सचिव पद का पदभार ग्रहण कर लिया। चुनाव आयोग की सहमति मिलने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार देर शाम वीरा राणा को वर्तमान दायित्व के साथ मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार देने के आदेश जारी कर दिए थे।
वीरा राणा ने इकबाल सिंह बैंस का स्थान लिया है, जो सेवावृद्धि की अवधि समाप्त होने पर आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। मंत्रालय में विशेष बैठक आयोजित कर उन्हें विदाई दी जा रही है।, जिसमें एसीएस सहित सभी विभागों के प्रमुख सचिव एवं महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद हैं।
वीरा राणा का जन्म उत्तर प्रदेश में 26 मार्च 1964 को हुआ था। वह वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष हैं और उनके पास कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार है। इसके साथ-साथ उन्हें मुख्य सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, खेल और युवा कल्याण, प्रशासन अकादमी और कुटीर और ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
इकबाल सिंह बैंस के बाद वह प्रदेश में उपलब्ध अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने मुख्यमंत्री के अनुमोदन से वरिष्ठता के अनुसार पैनल भेजा था। चुनाव आयोग ने वरिष्ठता के आधार पर वीरा राणा के नाम पर सहमति दी। वह मार्च 2024 में सेवानिवृत्त होंगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार बनने के बाद मुख्य सचिव को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
प्रदेश में 1960 बैच की अधिकारी निर्मला बुच को भाजपा सरकार में 22 सितंबर 1991 को मुख्य सचिव बनाया गया था। वह एक जनवरी 1993 तक मुख्य सचिव रहीं। इसके बाद अब दूसरा अवसर है, जब महिला अधिकारी को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है।
जानते चलें कि आइएएस वीरा राणा के पति संजय राणा आइपीएस हैं तथा उन्होंने अविभाजित मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं दी हैं. वे राजधानी रायपुर के एसपी रह चुके हैं.