बड़ी खबर : पूर्व मंत्री के रूम से IT ने लाखों रुपए और सोने-चांदी किया बरामद, बेटे के कमरे को खंगालना बाकी
बिगुल
रायपुर. आयकर विभाग की पिछले तीन दिनों से कार्रवाई राज्य में जारी है. जानकारी मिल रही है कि पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रूम से आईटी की टीम ने लाखों की नगदी और सोना-चांदी जब्त किया है.
सूत्रों के मुताबिक आईटी की टीम ने बुधवार की सुबह प्रदेश भर में 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश के बड़े कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी थी. पूर्व खाद्य मंत्री के रूम से आईटी ने 27 लाख 31 हजार रुपए नगद बरामद किया है. साथ ही 308 ग्राम सोना-चांदी के कई सिक्के मिले हैं.
इसी तरह भगत के बेटे आदित्य भगत के रूम की जांच अब भी बाकी है. आयकर विभाग ने चौहान बिल्डर्स, प्रदीप जैन, विजय जैन, संदीप जैन, पप्पू बंसल, चंद्रभान शेरवानी समेत 47 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इन छापेमारी कार्रवाई में आयकर विभाग के सीनियर ऑफिसर भोपाल से रायपुर पहुंचे हुए हैं.
सूत्रों ने बताया कि उधर बलरामपुर के राजपुर में पूर्व खाद्यमंत्री के निज सहायक समेत रायपुर के एमएलए कॉलोनी स्थित पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने सभी जगह रेड डालकर 2 करोड़ से अधिक नगदी, आभूषण समेत अहम दस्तावेज जब्त किया.