बड़ी खबर : विधायक पुरन्दर मिश्रा ने रेलवे डीसीएम को लिखा पत्र, कुंभ के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग उठाई, सीएम साय का जताया आभार

बिगुल
रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा ने रेलवे डीसीएम रायपुर को एक पत्र लिखकर कुंभ के लिए विशेष ट्रेन चलाने की मांग उठाई है।
श्री मिश्रा ने कहा कि हमने प्रयागराज मे आयोजित महाकुंभ – 2025 में स्पेशल ट्रेन चलाने हेतु अनुरोध किया है, ताकि छत्तीसगढ़ के स्थानीय और इच्छुक लोग इस पुण्य फल का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से लाखों लोग प्रयागराज में जाकर कुंभ में दर्शन करना चाहते हैं लेकिन यहां से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या बहुत कम है तथा सीधे इलाहाबाद के लिए भी ट्रेनों की कमी है इसके चलते सीट आरक्षित नहीं हो पा रही है और भीड़ भी ज्यादा है, ऐसे में छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए नई ट्रेन चलाने की आवश्यकता है।

श्री मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ का साउथ पूर्वी रेलवे देश में सबसे ज्यादा वाणिज्य देने वाला रेल डिवीजन है, ऐसे में छत्तीसगढ़ के लोगों को विशेष सुविधा पाने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ सरकार ने कुंभ में छत्तीसगढ़वासियों के लिए विशेष पवेलियन का निर्माण किया है जहां पर छत्तीसगढ़ से जा रहे दर्शनार्थियों को रुकने, ठहरने भोजन इत्यादि की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
श्री मिश्रा ने इसके लिए मुख्यमंत्री साय का आभार जताया है और रेलवे से मांग की है कि रेलवे को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए नई ट्रेन अभिलंब शुरू करना चाहिए।