बडी खबर : पीएम मोदी ने इस्तीफा दिया, 17वीं लोकसभा भंग, आज राष्ट्रपति देंगी डीनर, टीडीपी जदयू का बिना शर्त समर्थन, जानें आज का घटनाक्रम

बिगुल
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने पद से इस्तीफा देते हुए उसे राष्ट्रपति को सौंप दिया है. लोकसभा चुनाव परिणाम आने बाद केंद्र में नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली में मोदी कैबिनेट की आखिरी बैठक हुई। बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव पास हुआ। सभी सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी जीत के लिए बधाई दी। अब पीएम आवास पर एनडीए घटक दलों की बैठक होगी, जिसमें नई सरकार के गठन में मंथन किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने पद से इस्तीफा देते हुए उसे राष्ट्रपति को सौंप दिया है. एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान और एकनाथ शिंदे समेत अन्य नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। जदयू से सीनियर नेता और प्रवक्ता केसी त्यागी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी बिना किसी शर्त के केंद्र में सरकार बनाने और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनाने के लिए समर्थन की चिट्ठी देने को तैयार है। हालांकि त्यागी यह इच्छा जरूर जताई कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।
समाचार एजेंसी से चर्चा में केसी त्यागी ने कहा, नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने जा रहे हैं। हम पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं। अब कहीं और जाने का सवाल नहीं। विपक्ष और कांग्रेस की ओर से मिल रहे प्रस्तावों (डिप्टी सीएम बनाने से लेकर बिहार को विशेष राज्य का दर्ज देने तक) पर त्यागी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने यह बड़ा दिल पहले दिखाया होता तो आज यह नौबत नहीं आती।
विमान में मिले नीतीश-तेजस्वी
पटना से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई। नीतीश जब अपनी सीट पर पहुंचे, तो पीछे वाली सीट पर तेजस्वी पहले से बैठे हुए थे। नीतीश को देखकर तेजस्वी खड़े हुए और नमस्कार किया। नीतीश ने भी नमस्कार किया और पैर की चोट के बारे में पूछा।
दिनभर की हलचल :
मुझे पीएम आवास पर आमंत्रित किया गया- कुमारस्वामी
केंद्रीय कैबिनेट ने 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश की
नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी
अभी तक एनडीए की बैठक का न्योता नहीं है: ओम प्रकाश राजभर
अखिलेश यादव ने लिया जीत का प्रमाणपत्र
सीएम मोहन यादव से मिले शिवराज सिंह चौहान
सारे दल मिलकर भी हमारे तक भी नहीं पहुंच पाए: रमेश पोखरियाल निशंक
हार-जीत तो चलती रहती है: स्मृति ईरानी को हराने के बाद केएल शर्मा
पीएम मोदी के आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक
राज्य के कल्याण और विकास के लिए गठबंधन बनाया गया है: चंद्रबाबू नायडू
चिराग पासवान पार्टी के अन्य सांसदों के साथ नीतीश कुमार के आवास पर पहुंचे
बीरेन सिंह आज एनडीए की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे
मैं नीतीश कुमार और चंद्रबाबू की राजनीति से वाकिफ हूं: मनोज झा
एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं तेजस्वी और नीतीश
धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर से दिल्ली के लिए रवाना हुए
दिल्ली के लिए रवाना हुए शरद पवार, साथ में सुप्रिया भी
इंडिया की बैठक के लिए दिल्ली नहीं जाएंगे उद्धव ठाकरे
नायडू और नितिश दिल्ली पहुंचे, एनडीए की बैठक में शामिल होंगे