BJP : भाजपा का 30 अक्टूबर को बड़ा जलसा, रायपुर की चारों सीट के प्रत्याशी एक साथ भरेंगे नामांकन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आ सकती हैं, जानिए और भी अपडेट
बिगुल
रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की शहर जिला इकाई ने तय किया है कि आगामी 30 अक्टूबर को रायपुर विधानसभा की चारों सीटों पर एक साथ नामांकन दाखिल किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आने की संभावना है, हालांकि इसकी अधिकृत सूचना अभी नहीं आई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक आगामी 30 अक्टूबर को रायपुर सीट के चारों भाजपा उम्मीदवार रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा और रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू अपना नामांकन 30 अक्टूबर को एक साथ दाखिल करेंगे।
पार्टी ने इस दिन को भव्य रैली आयोजित की है। उम्मीद है कि प्रत्येक विधानसभा से 5000 कार्यकर्ता जुटाए जाएंगे। इसके अलावा एक सार्वजनिक आम सभा भी कराई जा सकती है। रायपुर के जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं।
दूसरी ओर रायपुर उत्तर का मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन 25 अक्तूबर को हो सकता है। इस दिन 1500 कार्यकर्ताओं को निमंत्रण भेजा जा रहा है।
रायपुर उत्तर के चुनाव संचालक लोकेश कावड़िया ने बताया कि पार्टी के बड़े नेताओं से बात चल रही है। संभवतः तिथि तय हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में लग रहे है। भाजपा इस बार इस सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी।