छत्तीसघाट
रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन कर किया नामांकन दाखिल

बिगुल
रायपुर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों से भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ पत्र दाखिल किया. इस दौरान नामांकन रैली के बहाने बीजेपी ने शक्ति प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर भाजपा के सातों प्रत्याशी नामांकन भरे.
बता दें कि रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों भाजपा प्रत्याशी में रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से राजेश मूणत, रायपुर उत्तर से पुरंदर मिश्रा, रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू, धरसीवा से अनुज शर्मा, आरंग से खूसवंत साहेब, अभनपुर से इंद्र कुमार साहू हैं.