भाजपा विधायकों में लाखों रुपए देने की होड़, कोई 11 तो कोई 51 लाख रुपए दे रहा

बिगुल
भाजपा के आजीवन सहयोग निधि अभियान की शुरुआत इंदौर में हुई, जहां पहले ही दिन विधायकों में लाखों रुपए दान करने की होड़ मच गई। तीन नंबर के विधायक गोलू शुक्ला ने सबसे पहले 51 लाख रुपए देने की घोषणा कर दी, जिससे माहौल गरम हो गया। इसके बाद विधायक महेंद्र हार्डिया और मधु वर्मा ने भी 15-15 लाख रुपए देने का ऐलान कर दिया। मधु वर्मा ने पहले 11 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 15 लाख कर दिया और सुबह ही संगठन को यह राशि सौंप दी।
खुलेआम करने लगे होड़
यह मामला तब और रोचक हो गया जब विधायक मंच से खुलेआम एक-दूसरे से अधिक राशि देने की घोषणा करने लगे। जब गोलू शुक्ला ने 51 लाख रुपए देने का ऐलान किया तो सभी चौंक गए और विधायकों में इस प्रतिस्पर्धा को मंच से रोकना पड़ा। मंच से वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि भाजपा में इस तरह अधिक से अधिक राशि देने की परंपरा नहीं है, जिसके बाद इस होड़ पर विराम लगा।
सबसे छोटी विधानसभा से सबसे अधिक पैसा दिया
प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह ने कार्यक्रम में बताया कि भाजपा पहले कार्यकर्ताओं से 25 रुपए निधि के रूप में लेती थी, जिसे अब बढ़ाकर 250 रुपए कर दिया गया है। तीन नंबर विधानसभा सबसे छोटी होते हुए भी 51 लाख की सहयोग राशि देने का ऐलान कर चुकी है, जिससे यह विधानसभा चर्चा का विषय बन गई।