भाजपा : नमो एप में कैद है भाजपा सांसदों का भविष्य, रैटिंग के आधार पर होगी उम्मीदवारी तय, 11 लोकसभा सीटों को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक
बिगुल
रायपुर. देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। जिसकों लेकर अब लगातार राजनीतिक पार्टियों की बैठके हो रही है।
इसी क्रम में आज लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के तीनों क्लस्टर के संयोजक और सह संयोजक शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, अमर अग्रवाल और राजेश मूणत इस बैठक में शामिल हुए.
आज दिल्ली में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। बैठक में आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा होगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी तैयार रणनीति होगी। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के सभी 11 लोकसभा सीटों को 3 क्लस्टर में बांटा गया है।
सूत्रों के मुताबिक नमो एप्प में सभी 9 भाजपा सांसदों की रैटिंग तय की जा रही है. आम जनता से उनके कामकाज का आंकलन किया जा रहा है. ऐसे में टिकट तय होते वक्त इस रैटिंग को भी देखा जाएगा कि वर्तमान सांसद पर जनता का विश्वास कितना बना हुआ है.