पश्चिम विधानसभा में रोड, ओव्हरब्रिज का जाल भाजपा ने बिछाया : राजेश मूणत, समताकालोनी में किया चुनाव प्रचार, मांगा भाजपा के लिए वोट
बिगुल
रायपुर. पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश मूणत लगातार सघन जनसंपर्क कर रहे हैं. जहां एक ओर उनके सतत प्रतिद्वंदि उन पर जुबानी तीर चलाने में मशगूल हैं वहीं राजेश मूणत का कहना है कि मैने कभी राजनीतिक स्तर गिरा कर जनसेवा का भाव नहीं अपनाया. मैने सदैव जनसेवा को प्रमुखता से अपनाया और उसके निदान के लिए लगातार कार्य किया.
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आज समताकालोनी, चौबेकालोनी, रामनगर सहित कई इलाकों का दौरा किया. मतदाताओं के घर—घर पहुंचकर जनसंपर्क किया और भाजपा को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में जनता के विकास के लिए कई वादे किए हैं. खासकर 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए में खरीदेंगे. इसका एकमुश्त भुगतान करेंगे किसान को, बारदाना धान खरीदी के पहले देंगे, 500 में गैस सिलेंडर, माहिलाओ को मुफ्त ट्रेवल अलाउंस, विवाहित महिलाओं को 12000 रुपए सालाना हर विवाहित महिला को, पीएससी एक लाख खाली पदों को दो साल के अंदर भरेंगे, 18 लाख आवास देने की मांग दोहराई.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ राज्य भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही संवारेगी. उन्होंने जनता को पिछला कार्यकाल याद दिलाया कि किस तरह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने भरपूर विकास किया जबकि पांच साल के कांग्रेसी कार्यकाल में यह विकास अवरूद्ध हो गया है.