सायबर ठगी के शिकार दो लोगों को पुलिस ने वापस दिलवाए सवा लाख रुपये
बिगुल
उज्जैन :- सायबर ठगी के शिकार दो लोगों की सवा लाख रुपये की राशि वापस दिलवाने में आइटी सेल को सफलता मिली है। एक छात्र ने होटल बुकिंग के लिए गूगल पर नंबर सर्च कर उस पर काल किया था। छात्र ने अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल व पासवर्ड बता दिया था। जिससे उसके खाते से करीब 30 हजार रुपये गायब हो गए थे। वहीं, दूसरे मामले में निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने कोरियर किए गए एक पार्सल को ट्रैक करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लिया था।
जिस पर उसे वाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया था। युवक ने उस लिंक को खोलकर अपने डेबिट कार्ड की डिटेल व पासवर्ड डाल दिया था। जिससे उसके बैंक खाते से करीब 97 हजार रुपये गायब हो गए थे। दो घंटे के अंदर आइटी सेल को शिकायत की गई थी। समय पर कार्रवाई होने से दोनों युवकों के रुपये वापस मिल गए। पुलिस ने बताया कि एक छात्र ने होटल बुकिंग के लिए गूगल से नंबर सर्च कर उस पर फोन किया था। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने छात्र को झांसे में ले लिया और फिर उसकी बातों में आकर छात्र ने अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर व पासवर्ड भी बता दिया था।
ठग ने उसके क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपये गायब कर दिए थे। समय पर उसने पुलिस को शिकायत कर दी थी। जिस पर आइटी सेल ने जिस बैंक खाते में छात्र के क्रेडिट कार्ड से रुपये ट्रांसफर किए थे उसे ब्लाक कर दिया और तत्काल ही रुपये वापस मिल गए। निजी कंपनी में काम करने वाले युवक ने एक पार्सल कोरियर किया था। पार्सल की ट्रैकिंग के लिए गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च कर फोन किया था। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने युवक को वाट्सएप पर एक लिंक भेजी थी। जिस पर क्लिक कर उसने अपनी बैंक खाते व डेबिट कार्ड की जानकारी दे दी।