भाजपा नेता छगन लाल मूंदड़ा आदित्य विक्रम बिरला व्यापार सहयोग केन्द्र की बैठक में शामिल हुए

बिगुल
रायपुर. आदित्य विक्रम बिरला व्यापार सहयोग केन्द्र की बैठक चेन्नई में संपन्न हुई. वरिष्ठ भाजपा नेता छगन लाल मूंदड़ा भी इसमें शामिल हुए.
श्री मूंदड़़ा अनेक सालों से आदित्य विक्रम बिरला व्यापार सहयोग केन्द्र में संचालक के तौर पर काबिज हैं. उन्होंने बताया कि बैठक में संस्था की अध्यक्षया राजश्री बिरला, कार्यकारी अध्यक्ष बंसी लाल राठी, समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीश्याम सोनी, राम पाल सोनी, सचिव नवल किशोर राठी, कोषाध्यक्ष आनंद राठी, संचालक छगन लाल मुंदडा, राम रतन मुंदडा सहित वरिष्ठ सामाजिक बंधु उपस्थित थे.
श्री मूंदड़ा ने बताया कि इस संगठन का मुख्य उददेश्य समाजसेवा है। विशेषकर गरीब और कमजोर लोगों को ऋण देकर उन्हें आर्थिक सहयोग करना है। मेरी कोशिश होगी कि संगठन के द्वारा चलाए जा रहे सेवा कार्यो का लाभ छत्तीसगढ़ के लोगों को मिल सके।
जानते चलें कि देश के प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्थान आदित्य विक्रम बिरला मेमोरियल व्यापार सहयोग केन्द्र की मैनेजिंग कमेटी के लिए देशभर से 14 लोगों को चुना गया है जिसमे छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता छगन लाल मूंदड़ा भी शामिल है. उनका कार्यकाल चार साल का है. इस कमिटी में देश के कई दिग्गज, पदमभूषण, पदमश्री और समाजसेवी भी शामिल हैं. संस्थान की चेयरमेन आदित्य विक्रम बिरला की माताजी हैं।