Blog
भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़क दुर्घटना में घायल, निजी अस्पताल में भर्ती

बिगुल
रायपुर. जशपुर से बडी खबर सामने आई है. भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं जिन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
सूत्रों के मुताबिक बिलासपुर से रायपुर आने के दौरान सरगांव के पास उनकी कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. इसके बाद वे बुरी तरह जख्मी हो गए. डॉक्टरों के अनुसार उनकी कमर में गंभीर चोट है. हालांकि डॉक्टर अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नही हैं लेकिन उनके परिजन चिंता की स्थिति में हैं.
जानकारी के मुताबिक ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।



