भाजपा : डा.विजय शंकर मिश्रा को नगरीय निकाय चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव आयोग संपर्क व न्यायिक मामले समिति के प्रभारी बने, 14 सदस्य भी बनाए गए, देखिए सूची

बिगुल
रायपुर. भाजपा आरटीआई प्रकोष्ठ के संयोजक, वरिष्ठ भाजपा नेता डा. विजय शंकर मिश्रा को नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें “चुनाव आयोग संपर्क व न्यायिक मामले” समिति का प्रभारी नियुक्त किया है।
श्री मिश्रा की इस नियुक्ति के पीछे पूर्ववर्ती विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा उठाए गए कानूनी कदमों की सफलता है। विधानसभा चुनाव में मिश्रा के नेतृत्व में आरटीआई टीम ने जिस तरह काम किया था, उससे तत्कालीन सरकार के प्रशासन में खलबली मच गई थी।
चुनाव के दौरान श्री मिश्रा और उनकी टीम ने ब्यूरोक्रेसी की कार्यप्रणाली को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी जिसके बाद चुनाव आयोग ने तदनुरूप बदलाव किया था। इन सारे कदमों से पार्टी को चुनाव में फायदा हुआ था और कानूनी सफलता भी मिली थी। अतः मिश्रा को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पार्टी ने सह प्रभारी सहित 14 अन्य सदस्यों की नियुक्ति की है।
सूची इस प्रकार है :
