Blog
Breaking : 60 लाख की लूट के आरोपी पकड़ाए, 10 आरोपी गिरफतार, घर का निकला षडयंत्रकारी, पुलिस को बड़ी सफलता

बिगुल
राजधानी के अनूपम नगर निवासी वेलु परिवार के घर विगत चार फरवरी को दिनदहाडे हुई लूट के आर आरोपी दो दिन के अंदर ही पकड़ा गए.
दुर्ग-राजनंदगाव की पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपियों की हुई गिरफतरी. मुख्य आरोपी वेलु परिवार का रिश्तेदार ही है. प्रेमा की बहन को मुख्य आरोपी माना गया है जिसे ‘दीदी’ कहा गया है. वो पिछले यू टयूब देखकर लूट की योजना बना रही थी.
गिरफतार आरोपियों के पास से 59.50 लाख रूपये जब्त कर लिए गए हैं.
कैमरे से मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे एक कार में सवार होकर चार लोग सुनसान घर में पहुंचे और 60 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। चुनाव के वक्त इलाका काफी सुनसान था और समझा जाता है कि आरोपियों ने रेकी करके 60 लख रुपए लूटकर फरार हो गए।