भारत
ब्रेकिंग : वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा का ऐलान, नहीं लड़ेंगे चुनाव, बेटे पंकज शर्मा को लांच करने की तैयारी

बिगुल
रायपुर. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई कि वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।
सूत्रों के मुताबिक सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि इस बार वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं उनके बेटे पंकज शर्मा ग्रामीण विधानसभा से दावेदारी करेंगे। पंकज शर्मा आज ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन देंगे। पंकज शर्मा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष भी हैं।
बता दें कि सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस से सात बार के विधायक हैं लेकिन इस बार 2023 के विधानसभा चुनाव न लड़ने का विधायक सत्यनारायण ने फैसला ले लिया है। हालांकि इसकी मुख्य वजह अभी सामने नही आई है लेकिन समझा जा रहा है कि स्वास्थ्य और उम्रगत कारणों से सत्यनारायण शर्मा अब सक्रिय राजनीति से अलग रहना चाहते हैं.
