Blog
ब्रेकिंग : भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ गिरफतारी वारंट, 1999 से दुर्ग की अदालत में लंबित है, अब सक्रिय हुई पुलिस
बिगुल
रायपुर. भाजपा नेता और मध्य प्रदेश की इंदौर विधानसभा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ 1999 से एक मामला छत्तीसगढ़ की दुर्ग की अदालत में लंबित है. अदालत ने वारंट जारी किया था लेकिन उनकी गिरफतारी नही हो सकी थी.
अदालत के अनुसार पिछले कई सालों से विजयवर्गीय ‘फ़रार’ हैं. तत्कालीन न्यायिक मजिस्ट्रेट डी पी सिंह ने यह वारंट जारी किया था. लेकिन गिरफतारी नही हो सकी थी. पुलिस ने उस समय उन्हें फरार बताया था. आश्चर्य कि इतने साल बाद भी इस प्रकरण का निराकरण ना हो सका.
सूत्रों के मुताबिक भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व महाधिवक्ता कनक तिवारी ने यह मुक़दमा दायर किया था जोकि चार जनवरी 1999 से लंबित है.
पांच साल के कांग्रेस शासन में भी इस पर कोई कार्यवाही नही हो सकी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस सक्रिय हुई है.