Blog

दर्दनाक : केरल में ब्लास्ट, एक की मौत, कई घायल, दो दिन पहले हमास के लीडर का संबोधन होने के बाद का घटनाक्रम, देखिए वीडियो

बिगुल

कोच्चि. केरल के कोच्चि के एक कन्वेंशन सेंटर में जोरदार धमाका हुआ है। इस धमाके में अभी एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। पुलिस के मुतबिक इस धमाके में अब तक एक शख्स की मौत 25 लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही 5 घायलों की हालात गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इस कन्वेंशन सेंटर में चर्च का एक कार्यक्रम चल रहा था। चश्मदीदों के अनुसार, यहां एक से ज्यादा धमाकों की आवाज सुनाई दी। धमाकों के कारण की अभी जानकारी नहीं है, हालांकि पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस ने घटना स्थल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये धमाका हुआ समय कन्वेंशन सेंटर में 2 हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। पुलिस के अनुसार, यह धमाका सुबह 9 बजे के आसपास हुआ था। वहीं अब इस हादसे के बाद घटनास्थल पर एनआईए की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। इसके साथ ही केरल पुलिस की एटीएस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

See the chronology
Y’day Hamas terrorists Khaled Mashal speaks from Qatar in a Kerala event and ask participants to prepare for Jihad & take the streets of India…Today 4 bomb blasts rock #Kerala where Jews live in Kalamassery !
This is a coordinated terrorist attack….today on… pic.twitter.com/MDWNSrWC9b— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) October 29, 2023

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button