ब्रेकिंग : भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने खुद को सीएम पद का दावेदार वाले सवाल पर दिया आश्चर्यजनक जवाब, भूपेश बघेल को बताया केयरटेकर सीएम, निर्वाचन अधिकारियों को चेताया
बिगुल
रायपुर. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को केयर टेकर सीएम करार दिया है. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग पर पक्षपात करने का आरोप लगाया है, दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर पलटवार करते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग को निशाने पर लिया है.
श्री चंद्राकर ने आज भाजपा कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा ने दर्जनों शिकायत निर्वाचन आयोग से की मगर एक भी मामले में कार्यवाही नही हुई. बीजापुर का कलेक्टर कांग्रेस प्रत्याशी के साथ घूम रहा था, ऐसे गंभीर आरोप पर भी कोई कार्यवाही नही की गई. निर्वाचन आयोग केयरटेकर मुख्यमंत्री के दबाव में काम कर रहा है. यदि हमें यहां न्याय नही मिला तो हम केंद्रीय निर्वाचन आयोग को सारे दस्तावेज भेजकर अपनी बात रखेंगे.
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि 3 दिसंबर को सरकार बनने जा रही है, सीएम के दबाव में काम कर रहे अधिकारियों को सतर्क, संभल जाना चाहिए. सरकार बनने पर क्या आप मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं तो चंद्राकर ने इससे कन्नी काट ली. उन्होंने कहा कि अभी हम निर्वाचन आयोग के मामले पर बातचीत कर रहे हैं.