ब्रेकिंग : भाजपा सांसद ने की सदन में गालीगलौच, राजनाथ सिंह ने मांगी माफी, कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग..देखिए वीडियो
बिगुल
नई दिल्ली. लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मच गया। रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर कांग्रेस, टीएमसी व अन्य विपक्षी दलों ने निशाना साधते हुए भाजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को तलब किया और दुबारा ऐसा ना करने की चेतावनी दी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी माफी मांगी है.
परंतु जब इस पर विवाद बढ़ने लगा तो लोकसभा के रिकॉर्ड से बिधूड़ी के बयान को स्पीकर ने हटवा दिया। बता दें कि आज संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन लोकसभा में चंद्रयान 3 की सफलता पर रमेश बिधूड़ी बोल रहे थे। इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने बीच में ही टिप्पणी कर दी। इतना करते ही रमेश बिधूड़ी भड़क गए और उन्होंने दानिश अली के खिलाफ सदन में ही अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर दिया।
रमेश बिधूडी को स्पीकर की चेतावनी
सूत्रों की मानें तो लोकसभा स्पीकर ने इस मामले पर रमेश बिधूड़ी से बात की है। जानकारी के मुताबिक, स्पीकर ने भाजपा सांसद के बयान को गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जाहिर की है और उन्हें भाषा की मर्यादा का ध्यान रखने की चेतावनी भी दी है। रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने घेराव किया। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, पीएम मोदी क्या अपने सांसद को आपने सुना, वो एक दूसरे सांसद को उनके धर्म के आधार पर ऐसी गालियां दे रहे हैं जो यहां लिखी नहीं जा सकतीं। पूरा विश्वास है आपने सुना ही होगा। और अब आपका प्रमोशन जरूर करेंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी के नेता प्रमोद तिवारी ने रमेश बिधूड़ी को पार्टी से निकालने की मांग कर दी है।
कांग्रेस के सांसद जयराम रमेश ने बिधुड़ी को संसद से सस्पेण्ड करने की मांग की है. हालांकि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिधुड़ी के बयान पर माफी मांगी लेकिन विपक्ष इतने भर से तैयार नही है.
सांसद ने गुण्डों की भाषा का इस्तेमाल किया : डॉ. अनिल द्विवेदी
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अनिल द्विवेदी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नई संसद में इस तरह की भाषा अपमानजनक है. बेहूदगी की पराकाष्ठा पार करना इसे कहते हैं. बिधूडी ने न संसद की गरिमा रखी, न कुर्सी की, न उस ज़िम्मेदारी की जो जनता ने उन्हें सौंपी है. मुल्ला, उग्रवादी, आतंकवादी, इसे तो मैं बाहर देख लूँगा” ये कैसी भाषा है? ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है कोई सड़क चौराहा नहीं. आप सांसद हैं कोई ऐरा-गैरा नहीं. आपको माफ़ी माँगनी चाहिए और स्पीकर को इनके ख़िलाफ़ फ़ौरन कार्रवाई करनी चाहिए.
वीडियो देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें :
https://x.com/AnandAkash_BSP/status/1705106791263240351?s=20