ब्रेकिंग : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद ने रायपुर पश्चिम से टिकट मांगी, जीतने के लिए दी यह गारंटी, कार्यकर्ताओं का सवाल : अपना इलाका क्यों छोड़ रहे
बिगुल
बिलासपुर. भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव ने रायपुर पश्चिम सीट से दावेदारी पेश की है. वर्तमान में क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के विकास उपाध्याय विधायक हैं, जिन्होंने भाजपा के राजेश मूणत को शिकस्त दी थी.
रणविजय सिंह ने चर्चा में रायपुर पश्चिम से अपनी दावेदारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी टिकट देगी तो बिल्कुल लड़ूंगा. इसके पीछे उन्होंने तर्क देते हुए बताया कि मेरा घर भी रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में है. मेेरे रायपुर पश्चिम लड़ने से न केवल रायपुर में बल्कि सरगुजा क्षेत्र में सकारात्मक संदेश जाएगा. इसके अलावा जनसंघ ने वर्ष 1967 में दादी रानी जया सिंह जूदेव को विद्याचरण शुक्ल के खिलाफ रायपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़वाया था. इससे परिवार की वहां एक पृष्ठभूमि भी है.
इधर जूदेव की दावेदारी के बाद कार्यकर्ताओं के बीच कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. चूंकि पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव केंद्रीय आलाकमान के करीब हैं इसलिए क्या वहां से किसी ने उ्न्हें यह दावेदारी करने के लिए सुझाया. स्व.दिलीप सिंह जूदेव के बहुत से समर्थक रायपुर में ही रहते हैं इसलिए उन्हें टीम मिलने की भी आशा है. नया चेहरा होने के कारण हो सकता है कि जूदेव को रायपुर पश्चिम की जनता पसंद कर ले.
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्र इस संभावना से इंकार करते हैं क्योंकि रायपुर पश्चिम से ही कई वरिष्ठ कार्यककर्ताओं ने टिकट की दावेदारी की है जो सालों से इस इलाके में पसीना बहाते आए हैं. ऐसे में जूदेव को टिकट मिली तो उनकी जीत पर ग्रहण लग सकता है. कार्यकर्ता यह भी सवाल उठा सकते हैं कि यदि रणविजय सिंह को इतनी ही पार्टी की चिंता है तो उन्हें अपनी परंपरागत सीट चंद्रपुर से चुनाव लड़ना चाहिए जहां फिलहाल महरूम युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी संयोगिता दावेदारी कर रही हैं और उन्हें टिकट मिलना भी तय माना जा रहा है.