Blog

ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया, चंपई सोरेन अगले सीएम होंगे, सेना की जमीन हथियाने का मामला है, जानिए पूरा प्रकरण

बिगुल

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार दोपहर 1 बजे से उनसे पूछताछ हो रही थी. उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. चंपई सोरेन अगले सीएम होंगे.

हेमंत सोरेन का सीएम पद से इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर कर लिया है. चंपई सोरेन अगले सीएम होंगे.इसके उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. राज्यपाल से मिलकर सरकार बन का दावा पेश कर दिया हैं।

उधर सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन से मिलने के लिए ईडी के दफ्तर पहुंची हैं. सूत्रों के मुताबिक, दीन दयाल नगर में कैम्प जेल बनाया गया है, जहां हेमंत सोरेन को रखा जाएगा.

राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद विधायकों ने कहा कि हेमंत सोरेन और विधायकों की तरफ़ से राज्यपाल को जानकारी दी गयी है कि महागठबंधन के सभी 47 विधायकों का समर्थन चंपई सोरेन के नाम पर है. शपथ का जल्द से जल्द समय मांगा गया है.

आदिवासी संघ ने गुरुवार 1 फरवरी को झारखंड बंद का एलान किया है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ बंद का एलान किया गया है.

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है.”

एंबुलेंस में मेडिकल टीम ईडी दफ़्तर पहुंची है. यहां पर हेमंत सोरेन का मेडिकल चेकअप किया जाएगा. ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है. अब गिरफ्तारी के बाद की कार्यवाही की जा रही है.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, “विपक्ष मुक्त संसद, लोकतंत्र मुक्त भारत, सवाल मुक्त मीडिया और सौहार्द मुक्त जनता – भाजपा सरकार का यही लक्ष्य है. सारे राज्यों में एक-एक करके सरकारें गिराई जा रही हैं. विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. जो भाजपा में नहीं जाएगा, वह जेल जाएगा. झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को ED लगाकर प्रताड़ित करना और उन्हें इस्तीफ़ा देने पर मजबूर करना इसी कुत्सित अभियान का हिस्सा है. भाजपा को यह भ्रम है कि वह 140 करोड़ लोगों की आवाज को कुचल सकती है. जनता हर जुल्म का जवाब देगी.”

क्या है मामला
सोरेन से कथित जमीन घोटाले के जिस मामले में ईडी पूछताछ करना चाह रही है, वो सेना के 4.55 एकड़ मालिकाना हक वाली जमीन की खरीद बिक्री से जुड़ी है.

ये जमीन रांची के बड़गाई इलाके में है और इस अंचल के राजस्व उप-निरीक्षक भानु प्रताप की इस संबंध में गिरफ़्तारी भी हो चुकी है.

ईडी इस मामले में 20 जनवरी को मुख्यमंत्री से पूछताछ कर चुका है. मुख्यमंत्री से रांची में करीब सात घंटे तक जांच एजेंसी ने पूछताछ की थी. ये पूछताछ भी मुख्यमंत्री को जारी कई समन के बाद हुई थी.

20 जनवरी से पहले ईडी ने सोरेन को सात समन जारी किए थे लेकिन वो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए.

आठवें समन के बाद उन्होंने अपना बयान रिकॉर्ड कराया. सोरेन को पहला समन 14 अगस्त 2023 को जारी हुआ था.

इस मामले में एजेंसी ने अब तक 14 लोगों की गिरफ़्तारी की है जिसमें 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button