Blog

बजट : अंतरिम बजट पेश, पूर्ण बजट आम चुनाव के बाद, जानिए क्या मिला आम आदमी को, क्या सस्ता क्या महंगा हुआ

यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट है। वित्तमंत्री ने इस बार छठा बजट सदन में पेश किया। मोरारजी देसाई के बाद सीतारमण ही दूसरी वित्त मंत्री हैं, जिन्हें छह बार बजट पेश करने का मौका मिला। वित्त मंत्री के बजट भाषण समाप्ति के साथ ही संसद की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

पेश बजट के मुताबिक 2024-25 में 47.66 लाख करोड़ रुपये के कुल व्यय का अनुमान है। राजकोषीय घाटा जीडीपी का 5.1% रहने का अनुमान है, जिसे उसके अगले वर्ष 4.5% से नीचे लाने का लक्ष्य रहेगा। एफडीआई यानी फर्स्ट डेवलप इंडिया पर जोर दिया जाएगा ताकि पहले विकास भारत में आए। राज्यों की सुधार योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा रहा है। यह 50 वर्ष के लिए ब्याज मुक्त ऋण होगा। अगले 25 वर्ष हमारे लिए कर्तव्य काल है।’

छत्तीसगढ़ महालेखाकार के पूर्व सलाहकार, चार्टर्ड एकाउंटेण्ट अमित चिमनानी ने आज के बजट को विकसित भारत के सपनों को साकार करने वाला बजट बताया है। अमित ने कहा मोदी सरकार ने बजट के आकार को 10 वर्षों में तीन गुना से ज्यादा कर दिया है यह रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकेगा। कांग्रेस की सरकार 60 वर्षो में बजट के आकार को महज 16 लाख करोड़ तक पहुंचा पाई थी लेकिन मोदी सरकार में इसे 10 वर्षों में ही 16 लाख करोड़ से 50 लाख करोड से ऊपर पहुंचा दिया।

आज पेश हुए केंद्रीय बजट की खास बातें :

3 लाख तक की इनकम ही रहेगी टैक्स फ्री
87A के तहत 7.5 लाख रुपए तक टैक्स छूट
टैक्स प्रोसेसिंग की अवधि 93 दिन से घटाकर 10 दिन कर दी गई
7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नही
1 करोड़ परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली
3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
10 साल में 149 एयरपोर्ट
40 हजार रेल बोगियों वन्दे मातरम की तर्ज पर बदली जाएंगी
बड़े शहरों में नेनो मेट्रो का विस्तार
छोटे शहरों में मेट्रो का विस्तार किया जायेगा
जिला अस्पतालों में को मेडिकल कॉलेज में बदलने का प्रयास होगा
पांच एक्वा पार्क स्थापित होंगे
आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को भी कवर किया जाएगा
डेयरी किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा
नेचुरल गैस का आयात बढ़ाया जायगा
पांच साल में दो करोड़ घर बनाया जायेगा
9 से 14 साल की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा
रोजगार के 55 लाख नए अवसरों को उत्पन्न किया जाएगा

जानें क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा..?

अब आपको बताते है कि बजट 2024 में आपके लिए क्या-क्या सस्ता हुआ और क्या-क्या महंगा हुआ l

ये वस्तुएं हुई सस्ती

मोबाइल फ़ोन 
टीवी 
इलेक्ट्रिक गाड़ियां 
साइकल
खिलौने  
MSME को टैक्स में छूट 

ये वस्तुएं हुई महंगी

सिगरेट 
सोना चांदी 
प्लेटिनम 
किचन चिमनी
Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button