Breaking : करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर करने किसानों ने दिया आवेदन, अवैध तरीके से सड़क निर्माण का आरोप
बिगुल
तुमगांव. अवैध तरीके से सार्वजनिक सड़क उखाड़ रहे बाहरी राज्य के लोगों के खिलाफ छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है.
उन्होंने आज प्रातः 7:00 बजे करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई जा रही अवैध सड़क निर्माण का विरोध किया तथा कंपनी के पदाधिकारी निर्णय चौधरी, विमल खेतान, अजय पंडित सहित बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल, उड़ीसा के 15-20 लोग जोकि राष्ट्रीय संपत्ति नेशनल हाईवे की सड़क उखाड़ रहे थे, का भारी विरोध किया.
सत्याग्रही किसानों ने राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप के नेतृत्व पर मोर्चा संभाला। देखते-देखते गांव के दर्जनों किसान आम जन इकट्ठा होकर 112 पुलिस बुलाकर नेशनल हाईवे पर धरना दिए और नारेबाजी की. इसके फलस्वरूप कंपनी के टेंडर, ठेकेदार का नाम पूछने पर सभी सामान लेकर धीरे-धीरे भाग खड़े हुए।
ज्ञात रहे कि विधानसभा चलते तक किसानों ने इस असंवैधानिक कार्य के विरुद्ध 20 दिसंबर को तहसील तुमगांव में धरना दिया था और कल पुलिस में एफ.आई.आर.भी दर्ज की है। किसानों ने बैठक लेकर संवैधानिक लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। आज किसानों ने एफ.आई.आर.के लिए आवेदन दिया है।