Blog
ब्रेकिंग : वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने डीआरएम के साथ की रेल यात्रा, रायगढ़ में कई सुविधाएं देने पर हुई चर्चा, स्पेशल ट्रेन से पहुंचे रायगढ़
बिगुल
रायगढ़. वित्त और कर मंत्री ओ पी चौधरी ने आज बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम प्रवीण पाण्डेय के साथ ट्रेन में खरसिया से रायगढ़ के बीच यात्रा करते हुए सार्थक चर्चा की. श्री चौधरी डीआरएम और अन्य रेल कर्मचारियों के साथ विशेष ट्रेन से रायगढ़ पहुंचे.
इस दौरान रायगढ़ में नया टिकट काउंटर शुरू करने, हाईटेक स्टेशन निर्माण, नये रेलवे लाइन, रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं एवं अधोसंरचना के वित्तीय पक्ष, सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं रेलवे से सम्बंधित कई समस्याओं के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। प्रवीण जी ने मुझे समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया।
श्री चौधरी के साथ रेल्वे की 30 से अधिक कर्मचारियों की टीम साथ थी. विधानसभा चुनाव में किए वादे के अनुरूप ओ पी चौधरी ने अब इसमें तेजी से पहल की है.