Blog

Breaking : भाजपा के पूर्व सांसद के बेटे की तड़प तड़पकर हुई मौत, सांसद गुहार लगाते रहे लेकिन डॉक्टरों ने इमरजेंसी में नहीं किया भर्ती, किडनी की बीमारी से ग्रस्त था बेटा, जांच के बाद डॉक्टर की गई नौकरी

बिगुल
लखनऊ. संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में विगत 28 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद के बेटे को इमरजेंसी में नहीं भर्ती करने के कारण इलाज के अभाव में मौत के मामले में योगी सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए जिम्मेदार डाक्टर को नौकरी से निकाल दिया है।

गौरतलब हो 28 अक्टूबर को इमरजेंसी पहुंचे पूर्व सांसद का आरोप है कि किसी डॉक्‍टर ने उनके बेटे को देखने की जहमत नहीं उठाई. बेटे की मौत के बाद बांदा के पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा समर्थकों के साथ इमरजेंसी में धरने पर बैठ गए। इसके दूसरे दिन सुबह चार बजे जब पीजीआई के डायरेक्‍टर और सीएमएस धीराज मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना खत्‍म हुआ।

सांसद गिड़गिड़ाते रहे, डॉक्टरों के हाथ जोड़ते रहे, विनती करते रहे लेकिन बेटे को एडमिट नहीं किया गया आखिरकार बेटे की ईलाज के अभाव में मौत हो गई. इस बीच, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रथम दृष्टया जांच में दोषी पाए गए डॉक्‍टर को संस्थान से कार्यमुक्त कर दिया है। भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए पीजीआई डायरेक्‍टर को चेतावनी भी दी है।

उधर, सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर भाजपा और योगी सरकार की जमकर खिंचाई की है। अपने एक्‍स अकाउंट पर उन्‍होंने लिखा है,’बात किसी विशेष व्यक्ति को इलाज न मिल पाने की वजह से दम तोड़ देने की नहीं है, हर एक सामान्य नागरिक के जीवन के मूल्य की भी है। जब उप्र में सत्ताधारी भाजपा के पूर्व सांसद के पुत्र तक को इलाज नहीं मिल पा रहा है तो आम जनता के बारे में क्या कहना। आशा है दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार से लौटने के बाद उप्र के भाजपाई मंत्रीगण इसका संज्ञान लेंगे क्योंकि अभी तो उनके लिए चुनाव किसी के जीवन से अधिक महत्वपूर्ण है।’

बता दें भैरो प्रसाद मिश्रा 2014 में बांदा से बीजेपी के टिकट पर सांसद चुने गए थे। उनका आरोप है कि वे डॉक्‍टरों से गुहार लगाते रहे लेकिन बेटे का इलाज नहीं किया गया। डॉक्‍टरों ने उनके बेटे को हाथ तक नहीं लगाया। उनके बेटे प्रकाश मिश्रा को किडनी की की बीमारी थी और पीजीआई में उसका इलाज चल रहा था।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के पुत्र की मौत के मामले में उनसे मुलाकात की है। उसके बाद बोले कि ये राजनीतिक विषय नहीं है, ये पीड़ाजनक विषय है और जो सरकार को करना है वो करेगी. मामले की जांच कराएंगे.

एक्सपर्ट कमेंटस :
“यह दुखद स्थिति है खासकर जब आपकी सरकार केन्द्र और राज्य दोनों में हो और पार्टी के ही एक पूर्व सांसद को ये दिन देखने पड़े. अगर आप रामराज्य देने का दावा करते हैं तो यह सभी के लिए होना चाहिए. अस्पतालों में करोड़ों के भ्रष्टाचार करने वाले चिकित्साधिकारी और डॉक्टर्स में भय ही नही है सरकार का क्योंकि वे बचा लिए जाते हैं. रायपुर के एम्स में भी ऐसी ही स्थिति है. वहां सांसदों तक की नही सुनी जाती.”

वरिष्ठ पत्रकार डॉ.अनिल द्विवेदी

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button