ब्रेकिंग : करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के विरोध में किसानों का अखण्ड धरना जारी, किसानों का धान खरीदना शुरू करे भाजपा सरकार : अनिल दुबे
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा ने भाजपा की नई नवेली सरकार से मांग की है कि वादे के अनुरूप जल्द से जल्द 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदे और तुरंत भुगतान करे. किसान नेता अनिल दुबे ने कहा कि पन्द्रह दिन से ज्यादा हो गए मगर राज्य सरकार ने अब तक धान खरीदी शुरू नही की नतीजन किसान अपना धान लेकर घर बैठे हुए हैं. उन्होंने मांग की है कि दो साल का बचा हुआ बोनस की राशि भी अविलम्ब जारी करें.
दूसरी ओर महासमुंद स्थित तुमगांव में छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा का अखण्ड धरना जारी है. करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड गांधीवादी सत्याग्रह चल रहा है. आदिवासी भूमि, वन भूमि, शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन किया है.
सत्याग्रह में शामिल सत्याग्रहीयों को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि सत्याग्रही किसान मनाएंगे गुरु घासीदास जयंती,20 दिसंबर को तहसील कार्यालय तुमगांव के समक्ष राजधानी में विधानसभा चलते तक किसान धरना देंगे. कंपनी का प्रबंधन नेशनल हाईवे की रोड़ को कब्जा कर अपने स्वयं के लिए रोड़ निर्माण करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के निर्णय चौधरी,विमल खेतान,प्रशांत खेतान द्वारा किया जा रहा है जिसकी लिखित ज्ञापन सूचना नायब तहसीलदार तुमगांव, जिलाधीश महासमुंद,नेशनल हाईवे,प्रधानमंत्री को दिया गया है.
उस पर तत्काल कार्यवाही करने, वादा के अनुसार तत्काल 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रुपए में प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी नगद भुगतान के साथ करने की मांग प्रमुख होगी। नायब तहसीलदार के माधयम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजेंगे। करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नेशनल हाईवे की भूमि को अवैध कब्जा कर बनाया जा रहा है स्वयं का सड़क नायब तहसीलदार तुमगांव,जिलाधीश महासमुंद,नेशनल हाईवे जवाब दें।
किसान नेता हेमसागर पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार अपने वादा के मुताबिक 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से नगद भुगतान के साथ तत्काल धान खरीदी प्रारंभ करे। करणी कृपा उद्योग में कार्यरत बाहरी श्रमिकों को वापस जाना ही होगा। अवैध डायवर्सन की सुनवाई जिलाधीश जल्दी प्रारंभ करें।करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के बाउंड्री के अंदर आदिवासियों की भूमि,शासकीय भूमि,सिंचाई विभाग के नहर नाली, किसानों की भूमि को कब्जा मुक्त कराये प्रशासन।किसान नेता तोषण सिन्हा ने कहा कि गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा उद्योग में स्थानीय श्रमिकों को शत् प्रतिशत रोजगार देना ही होगा और बाहरी श्रमिकों को वापस जाना ही होगा।
आज अखंड सत्याग्रह को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,किसान नेता हेमसागर पटेल,नाथुराम सिन्हा,लीलाधर पटेल, तोषण सिन्हा,दिनेश यादव,महिला किसान नेत्री राधाबाई सिन्हा,टुकेश्वरी ध्रुव,रामशिला पटेल,गणेशीया ध्रुव आदि ने संबोधित किया।