ब्रेकिंग : राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन और फूलोदेवी नेताम निलंबित, संसद में सुरक्षा चूक का मामला, भाजपा सदन को विपक्ष के बगैर चलाना चाहती है : रंजीत रंजन
बिगुल
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन और फूलोदेवी नेताम को निलंबित किया गया है। सुश्री रंजन ने कहा कि लोकसभा राज्यसभा दोनों के सांसदों को निलंबित किया गया है। हमारे नेता विपक्ष को भी निलंबित किया गया। लोकतंत्र के मंदिर की परम्पराओं को खत्म करने जैसा है। भाजपा सभी राजनीतिक दलों और देश को यह बताना चाहती है कि वह सदन को विपक्ष के बगैर ही चलाना चाहती है।
जानते चलें कि मौजूदा शीतकालीन सत्र से अब तक 92 सांसदों को निलंबित किया गया है. इससे पहले गुरुवार (14 दिसंबर) को लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद को निलंबित किया गया था. इस कार्रवाई को विपक्षी दलों ने लोकतंत्र की हत्या बताया.
सूत्रों के मुताबिक, विपक्ष कल (मंगलवार) से संसद की कार्यवाही का बहिष्कार करेगा. वहीं सरकार ने कहा कि बार-बार लोकसभा स्पीकर और राज्यसभा के सभापति का अपमान किया जा रहा था.