ब्रेकिंग: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत का बयान, न्याय यात्रा में राहुल गांधी के साथ होंगे ये नेता, बोले- राहुल गांधी से डर गए हैं असम के सीएम
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. चरण दास महंत ने कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से असम के मुख्यमंत्री डर गए हैं इसीलिए वे यात्रा को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल गांधी के साथ उमड़ते जनाधार को देखकर हेमांता विस्वसरमा डर गए हैं इसीलिए राहुल को मंदिर जाने से रोक रहे हैं लेकिन राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी ना तो कभी डरी है और ना ही डरेगी बल्कि वह देशभर में नफरत के खिलाफ मुहब्बत की अलख जगाती रहेगी.
श्री महंत ने आगे कहा कि असम में मुख्यमंत्री की पोल खुल गई है. देश के लोगों को डरो मत का नारा देने वाले राहुल गांधी को डराने की कोशिश, रोकने की कोशिश भाजपा की हताशा का परिणाम है। जनता जिस तरह राहुल गांधी के साथ है और उनके स्वागत में उमड़ी, उससे हेमंता का यह भ्रम टूट गया है कि असम की जनता उनके साथ है. इसीलिए भाजपा के साथ मिलकर असम के मुख्यमंत्री राहुल गांधी को रोकने का असफल प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की असम सरकार गुंडे तत्वों से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले करवा रही है. अफसोस की बात है कि भाजपा खासकर असम में देश के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, इस शांतिपूर्ण यात्रा को बाधित करने की लगातार कोशिश कर रहे है.
पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा जब भी छत्तीसगढ़ पहुंचेगी, हम सब उनका स्वागत करेंगे और उनके साथ यात्रा में शामिल होंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ मैं भी यात्रा में राहुल गांधी के साथ रहेंगे.