Breaking : नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत मणिपुर पहुंचे, सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह के साथ हवाई जहाज से पहुंचे इंफाल, राहुल गांधी की न्याय यात्रा के शुभारम्भ में शामिल होंगे
![](https://thebigul.com/wp-content/uploads/2024/01/Mahantt2.jpg)
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत आज पहले नई दिल्ली पहुंचे और फिर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ हवाई जहाज में मणिपुर के लिए रवाना हो गए जहां वे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
इसके पहले कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हवाई जहाज के अंदर से ही एक सामूहिक फोटो भी खिंचवाई जिसमें नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत भी नजर आ रहे हैं. महंत नारा लगाते नजर आए कि न्याय का हक : मिलने तक.
साफ है कि इस न्याय यात्रा में कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ से डॉ.चरणदास महंत को आगे किया गया है. महंत के साथ सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह भी नजर आ रहे हैं. दोनों ही दिग्गज नेता हाल ही में छत्तीसगढ़ के दौरे से लौटकर गए हैं जिनका महंत ने जोरदार स्वागत भी किया था.
दूसरी ओर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का छत्तीसगढ़ आगमन हुआ था तब रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे में महंत ने उनसे भेंट मुलाक़ात की थी. इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.