ब्रेकिंग : विधायक राजेश मूणत रेलवे बोर्ड में सलाहकार नियुक्त, राज्य सरकार की सिफारिश से हुई नियुक्ति, आदेश जारी

बिगुल
रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत को रेलवे बोर्ड में सलाहकार नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुझाव पर राज्य सरकार ने उनके नाम को रेल्वे बोर्ड में शामिल करने की अनुशंसा की जिसका आदेश जारी हो गया है।
श्री मूणत की इस नियुक्ति पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है। एक ने कहा कि कुछ लोगों के लिए यह छोटा पद लग सकता है लेकिन रेल्वे बोर्ड में एक विधायक का सलाहाकार होना अनिवार्य है इसलिए सरकार की तरफ से पूर्व मंत्री राजेश मूणत को इस बार मौका दिया गया है।
एक अन्य समर्थक ने कहा कि मूणत की नियुक्ति के बाद रेल्वे बोर्ड को अब सतर्क रहना होगा क्योंकि उनके कामों पर अब मूणतजी की निगाह रहेगी। कई सालों से रेलें लगातार रदद हो रही हैं लेकिन रेल्वे बोर्ड कोई सुनवाई नही कर रहा, ऐसे में मूणतजी के जोरदार हस्तक्षेप की आशाएं जगी हैं।
वैसे रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत का रेल्वे बोर्ड में सलाहकार नियुक्त होना, छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सहायक सिद्ध होगा। मंत्री रहने के दौरान राजेश मूणत ने जो विकास परियोजनाएं नया रायपुर और रायपुर शहर में लागू कीं, उससे राजधानी के विकास की तस्वीर ही बदल गई है।