ब्रेकिंग : सांसद गोमती साय पत्थलगांव से जीती, जशपुर जिले की तीनों सीटों पर भाजपा का कब्जा, बृजमोहन अग्रवाल सबसे अधिक लीड की ओर बढ़े
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है. रुझानों में भाजपा की सरकार बन रही है. जशपुर की तीनों सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. जशपुर में भाजपा ने 20 हजार, कुनकुरी 20 हजार से अधिक और पत्थलगांव में 600 वोटों से जीत हासिल की है.
बता दें कि पिछले चुनाव 2018 में तीनों सीटें कांग्रेस ने जीती थी. इस बार जशपुर में भाजपा प्रत्याशी रायमुनी भगत ने कांग्रेस प्रत्याशी विनय कुमार भगत को 20 हजार हजार वोट से हराया है. वहीं कुनकुरी में विष्णुदेव साय भाजपा ने यूडी मिंज कांग्रेस को भी 20 हजार से अधिक मतों से मात दी है. पत्थलगांव में रामपुकार सिंह कांग्रेस को गोमती साय भाजपा ने 600 वोटों से हराया है.
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. मतगणना के अब तक जो रुझान आए हैं वो चौकाने वाले हैं. सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस पीछे चल रही है. 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. जिसमें भाजपा 55, कांग्रेस 32 और अन्य 3 पर आगे चल रही है.
कांग्रेस के जीत का खाता धरमजायगढ़ से खुला है. कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की. वहीं अब कोंटा विधानसभा में कड़ी टक्कर के बीच मंत्री कवासी लखमा ने जीत दर्ज कर ली है. पूरे 17 राउंड की गिनती में कवासी लखमा को 1930 वोट से जीत मिली है. इसकी अधिकृत घोषणा होना बाकी है.
कोंटा में राउंड 17 पूर्ण होने तक के आंकड़े
कवासी लखमा (कांग्रेस) – 32613
देवेंद्र तेलाम (जोगी कांग्रेस) – 1383
मड़कमी मासा (बहुजन समाज) – 1067
सोयम मुक्का (भाजपा) – 30683
चनाराम मरकाम (आदिदल) – 2849
जगदीश नाग (आजाद) – 1794
मनीष कुंजाम (निर्दलीय) – 28748
बीड़ा सोढ़ी (निर्दलीय) – 1444
नोटा – 3675