ब्रेकिंग : नए कैंसर अस्पताल का उद्घाटन राज्यपाल रमेश बैस, सीएम विष्णु देव साय, डॉ रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पुरंदर मिश्रा की उपस्थिति में हुआ, कैंसर मरीजों के लिए संपूर्ण सुविधा : डा पूर्णेंदु सक्सेना
बिगुल
रायपुर. प्रदेश के भरोसेमंद अस्पतालों में से एक राजधानी स्थित वीवाय चिकित्सा संस्थान ने प्रदेश को एक नई सौगात देते हुए “वीवाय साईरिसा कैंसर केयर सेंटर” की शुरुआत की है.
कमल विहार स्थित वीवाय साईरिसा कैंसर केयर सेंटर” का उद्घाटन कल महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अस्पताल की नई यूनिट के उद्घाटन और बधाई दी और उम्मीद जताई कि VY संस्थान आमजनों की सेवा में अपना योगदान देता रहेगा.
VY अस्पताल के निदेशक डा पूर्णेंदु सक्सेना और डा अनिल करनावट ने बताया कि केंसर यूनिट की स्थापना, VY हॉस्पिटल और साइरिसा हेल्थ केयर संस्था के सहयोग से की गई है। इसमें केंसर मरीजों को रेडियेशन सहित कैंसर के उपचार से संबंधित सभी सुविधाएं इस बहु स्पेशलिटी अस्पताल में उपलब्ध हो सकेंगी। इसके अलावा मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए यात्री निवास की सुविधा भी अस्पताल परिसर में मिलेगी।
वीवाय प्रबंधन ने दावा किया है कि अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस यह कैंसर अस्पताल प्रदेश का पहला संस्थान है जहां रेडियेशन का इस्तेमाल करके कैंसर का इलाज किया जाएगा। विशेष प्रकरणों में इलाज निःशुल्क भी किया जाएगा। मरीजों को केंसर सर्जरी, किमो थेरेपी, इम्यूनो थेरेपी, टारगेटेड थेरेपी, हार्मोनल थेरेपी, सपोर्टिव केयर, केंसर स्क्रीनिंग, डायग्नोस्टिक और न्यूत्रिशिल थेरेपी मिल सकेगी।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, सांसद श्री संतोष पांडे, विधायक श्री राजेश मूणत, श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोतीलाल साहू, वीवाई अस्पताल और वीवाई सायरिसा कैंसर सेंटर के निदेशक मंडल के सदस्य डॉ. शशिकांत पारख, डॉ. पी.यू. प्रकाश सक्सैना, डॉ. आनंद जोशी, डॉ. अनिल कर्णावट, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. विष्णु गुप्ता, डॉ. श्रीधर राव, डॉ. सुबीर श्रीवास्तव और सुजाता राजिमवाले, भाजपा नेता छगन लाल मूंदड़ा, मनोज कोठारी, अशोक पटवा, कुलपति बलदेव भाई शर्मा सहित अनेक नागरिकगण उपस्थित थे।